Kamada Ekadashi 2021: कामदा एकादशी व्रत कथा | Kamda Ekadashi Vrat Katha | Boldsky

2021-04-22 8

Kamada Ekadashi is tomorrow i.e. 23 April 2021 day on Friday. This day is very special to worship Lord Vishnu. In the scriptures, Ekadashi fast is said to be very fruitful. It is said that to get blessings of Lord Vishnu on Ekadashi, one should recite Vishnu Sahastranam. It is said that by observing this fast, one gets a virtue equal to thousands of years of penance. Bathing in holy rivers on Ekadashi is considered auspicious.

कामदा एकादशी कल यानी 23 अप्रैल 2021 दिन शुक्रवार को है। भगवान विष्णु की अराधना करने के लिए यह दिन बेहद खास है। शास्त्रों में एकादशी व्रत को बहुत ही फलदायी बताया गया है। कहते हैं कि एकादशी के दिन भगवान विष्णु का आशीर्वाद पाने के लिए विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना चाहिए। कहते हैं कि इस व्रत को करने से हजारों वर्षों की तपस्या के बराबर पुण्य मिलता है। एकादशी के दिन पवित्र नदियों में स्नान करना बेहद शुभ माना जाता है।

#Kamadaekadashi2021 #Vratkatha

Videos similaires